रविवार, 29 जनवरी 2012

इस मंच के निर्माण का विचार सिर्फ एक  व्यक्ति का रहा,पर इस तरह के विचार हम सब के मन में सदा  रहते ही है आखिर हम सब ही गौ माता के प्रति सवेद्नाएं रखते है ,वो बात अलग है के कुछ न कर पाने के कारण ये विचार मन में ही दबे रहते है ,पर जब भी सही मौका मिले ये विचार जाग्रत होकर कुछ करने की चाह जगाते है हम में.
ये ही कारण रहा के बहुत ही कम समय अवधि में कई लोग इस मंच से जुड़े,कुछ ने अपना समर्थन जाहिर किया तो कुछ ने आगे बढ़ कर कुछ करने की इच्छा जाहिर की और खुद को मंच से जोड़ा  ,आपस में काफी विचार विमर्श हुआ , किस तरह जनजाग्रति के इस कार्य को आगे लेकर जाया जाये,जो लोग इस कार्य से जुड़े है उन से ,कई गौशालों से सम्पर्क करके इस विषय में जानकारी प्राप्त की गयी ,कई सकारात्मक तो कई नकारात्मक पहलु नज़र आये ,'गौ वंश रक्षा मंच ' की क्या कार्य प्रणाली रहेगी इस पर काफी विचार मंथन हुआ अभी हम लोग जिस निष्कर्ष पर पहुंचे वो इस प्रकार है.....

जनसाधारण को  इस विषय से जोड़ने के प्रयास में पहला कदम 
गौ सेवा,गौ रक्षा के लिए होने वाले कार्य की जानकारी सब तक 
समय -२ पर पहुंचाते  रहना ......
हर क्षेत्र की गौशाला का पता और संपर्कसूत्र की जानकारी उपलब्ध 
करवाना 
हर एक क्षेत्र के कुछ लोगो का आपस में मेल जुल बढ़ाने को प्रेरित करना 
हर व्यक्ति के पास इतना वक्त नहीं होता के गौ शाला तक स्वंम  पहुच पाए 
और हम जिस स्थान पर रहेगे यदि उस ही स्थान तक हमारी दी हुई मदद 
पहुंचेगी तो हम भावनात्मक रूप से भी ,उस स्थान से अधिक जुड़ाव महसूस 
करेगे ,और गर्व महसूस करेगे के हमारे क्षेत्र की गौ शाला में कुछ योगदान हमारा भी
 है ,चाहे वो बहुत ही थोडा हो.लोगों में एक ये भ्रम भी व्याप्त है के गौशाला में धन ही दिया जाता है 
जबकि ऐसा नहीं है ,यदि हम लोग बहुत ही थोडा थोडा पैसा भी डाले और कुछ 
राशि जमा होने पर गौ के लिए चारा,आटा या खाने का अन्य सामान खरीद कर दे 
दिया जाये तो गौशाला में सहर्ष स्वीकार्र किया जाता है ,और हमारी ये आशंका 
भी समाप्त हो जाती है के पैसे का सदुपयोग किया भी जायेगा या नहीं 
कुछ स्थान की गौशाला से जुड़े लोग तो प्रभात फेरियां भी निकालते है 
जिस में हर घर से आटा ,सूखी या खाने का अन्य सामान एकत्रित करके गौ 
की भूख को शांत किया जाता है,सारांश ये है के जो लोग कुछ करना चाहते है और 
राह बना ही लेते है ,यदि धन से मदद नहीं कर पाते तो तन से मदद करके गौ माता के 
प्रति अपने फर्ज़ को पूरा करने की कोशिश करते है ,अगर गौ को रहने को स्थान मिले 
और खाने को भोजन तो सड़कों पर उनका धुमना भी खत्म हो और उन्हें बचाने के प्रयास किये जाए तो
गौ हत्या भी बंद हो ,कुछ लोगों को लगता है के इस विषय पर सिर्फ बाते होगी है काम नहीं होता पर ये 
सच्चाई नहीं है ,पिछले कुछ सालों  से जनसाधारण के प्रयास के कारण ही गौशालाओं की संख्या में वृद्धि 
हुई है और लाखों निराश्रित गायों को आश्रय और खाना मिलता है ,इश्वर ने आप को इतना दिया है क्या आप कुछ रोटियाँ या कुछ आटा उसे नहीं दे सकते जिसे हम माँ कहते है?? सोचिये और अपने क्षेत्र की किसी ऐसी ही संस्था से जुड़िये ,यदि आप इस विषय में कोई जानकारी चाहे ,इस विषय पर कुछ लिखना कहना चाहे तो सादर आमंत्रित है 
यदि आप किसी गौशाला से पहले से ही जुड़े है तो अपने बारे में जानकारी अवश्य दें,वो जानकारी ब्लॉग पर रखी जाएगी ताकि आप के द्वारा किये जा रहे पुण्यकार्य से और लोग भी प्रेरणा लें सके
कोई भी जानकारी लेने या देने के लिए सम्पर्कसूत्र = raadheji@gmail.com

 गौ वंश रक्षा मंच gauvanshrakshamanch.blogspot.com
  

शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

कई दिन पुरानी एक खबर पढ़ कर ख़ुशी हुई....खबर इस प्रकार थी....हरियाणा के मेवात में गौ हत्या रोकने के अभियान के अंतर्गत मुस्लिम समुदाय द्वारा 'संकल्प इण्डिया' के सहयोग से १५० ,००० गाय पाली जा रही है .........

कितना सराहनीय कार्य है ये हमे उन सब मुस्लिम  भाइयों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए ..... 

तथा अन्य मुस्लिम भाइयों से भी अपील करनी  चाहिए के  आप हमारे साथी/मित्र  और एक ही देश के वासी होने के नाते हमारी माँ (गौ माता) को अपनी माँ की नज़र से देखे ,यदि ऐसा न कर पाए तो ये ही सोच ले के ये मेरे किसी हिन्दू मित्र की माँ के समान है ,तो फिर आप कभी गौ मॉस का सेवन नहीं कर पायेगे .... आप से करबद्ध विनती .....हमारी माँ के प्रति अपनी संवेदनाये जगाए ..........

गुरुवार, 26 जनवरी 2012

 गौ वंश  रक्षा मंच

गौ रक्षा एक ऐसा विषय है जिस के साथ गम्भीरता से जुड़ने की ,कुछ करने की बहुत आवश्यकता है ,ये ही सोच कर इस मंच का निर्माण किया गया ,किसी एक व्यक्ति द्वारा इस प्रकार के काय को पूरा नहीं किया जा सकता,आप सब ही इस कार्य से जुड़े आप सब को आमन्त्रण है ,गौ रक्षा हेतु अपने विचार,सुझाव इस मंच पर आकर रखें ,और हम सब अपने अपने स्थान  पर रहते हुए गौ वंश रक्षा हेतु क्या कर सकते है और क्या करना चाहिए इस पर प्रकाश डालें......
आप सब को ब्लॉग का सदस्य बनने का आमन्त्रण  दिया जा रहा है 
आप सब सादर आमंत्रित है ......धन्यवाद........

   आप इस गम्भीर विषय पर अपने विचार और सुझाव के साथ अपनी कोई रचना/लेख  भी इस विषय पर दें,जो सादर इस मंच पर रखी जाये , आप की रचना की प्रतीक्षा रहेगी,अपनी रचनाये कृपया यहाँ भेजे = raadheji@gmail.com